सोनभद्र
*साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित आटो बिजली के पोल में मारा टक्कर..एक हुआ घायल*

अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला सोनभद्र।*साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित आटो बिजली के पोल में मारा टक्कर..एक हुआ घायल* स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के छीकराडाड़ में साइकिल सवार को बचाने में ऑटो ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया जिससे एक युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑटो में पांच सवार बैठकर अबाड़ी से पटीहवा आ रहे थे कि छीकराडाड़ के पास अचानक साइकिल सवार ऑटो के सामने आ गया जिसे बचने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई जिसमें जितेंद्र पुत्र रामज्ञान उम्र 20 वर्ष निवासी रजखड़ घायल हो गया।स्थानीयों की मदद से उस घायल युवक को उसी ऑटो से गुरमुरा ले आए और डायल 108 न0 एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल पटीहवा अपनी बहन के घर पर कुछ दिनों से यही रहता हैं।