सलखन फॉसिल पार्क में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी सेक्टर बूथ बैठक संपन्न

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 28 2 2021 को चोपन मंडल कमेटी सेक्टर सलखन समीक्षा बैठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक फॉसिल पार्क सलखन में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा चोपन मंडल प्रभारी मुख्य अतिथि वह वशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री थे सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सलखन सेक्टर बूथ अध्यक्ष प्रभारी व सदस्यों की समीक्षा की समीक्षा की गई तत्पश्चात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा करके रणनीति पर विचार किया गया इसके पश्चात सलखान सेक्टर बैठक में आए समस्त भाजपा पदाधिकारियों ने दोबारा प्रभु राम के चरणों में सेवा समर्पण धनराशि अर्पित की बैठक के अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहां की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी हाईकमान हम सभी दावेदारों में से जिसका भी तय करती है उसको हमें अपना मान कर तन मन धन से लगकर जिताना अत्यंत आवश्यक हो जाता है क्योंकि जब हम अपने मंडल सेक्टर से प्रधान जिला पंचायत सदस्य बी डी सी जीता कर भेजेंगे तभी हम सभी और पार्टी मजबूत होगी और सभी का सम्मान होगा।
बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले जिला कार्यसमिति सदस्य सलखन सेक्टर प्रभारी प्रदीप अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, महिला मोर्चा मंडल के अध्यक्ष मीनाकी देवी, भोला सेठ, समस्त ग्रामीण अंचल से आए भाजपा के समस्त सेक्टर बूथ कर्मठ सिपाही उपस्थित रहे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विकास चौबे ने किया