*आर. पी.एफ ने लोकों को हराकर खिताब को जीता*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज 4.03.2021 दिन गुरुवार को रेलवे इंटर डिपार्टमेंट तुर्णनामेंट फाइनल मैच का समापन हुआ लोको और आ.र.पी.एफ के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें डी.टी.एम चोपन के द्वारा सिक्का उछाल कर टॉस किया गया टॉस आर.पी.एफ.ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 12 ओवर की समाप्ति पर 136 रन आर.पी.एफ के तरफ से बनाया गया जिसका पीछा करने लोको की टीम उतरी लेकीन आर.पी.एफ की शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंन के प्रदर्शन से लोको की टीम चित हो गयी और 8 वे ओवर मे ही पूरी लोको की टीम आल आउट हो गयी और मात्र 45 रन ही बना सकी तो इस तरह आर.पी.एफ.ने इस तुर्णनामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया और विजयी घोसित हो गयी ,
मैन ऑफ द सीरीज लोको के रौशन रहे तो वही मैन ऑफ द मैच आर.
पी. एफ से मुकेश रहे,
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रेलवे डी.टी.एम.चोपन,
ए.ई.एन चोपन व
ए.एम.ई पॉवर थे
इस तरह आयोजक उमेश कुमार सिंह जी के नेतृत्र मे इस वर्ष के मैच का समापन हुआ इस दौरान एस.
जे.मौर्या जी अभय प्रकाश जी,आर के यादव जी, वी. के.दुवेदी जी, राम साहब.ए.के.सिंह जी,के.एन सिंह जी भूपेंद्र यादव जी, डी.एन.महतो जी,आर.के.सिंह जी,नीरज टी.आई जी,नजमुद्दीन ईदृसी जी, डिजिटल स्कोरर संजय जी, कॉमंट्रेटर शाक़ीब खान व कपिल अम्पायर सूरज व जितेंद्र,संतोष महासचीव,सोनू,स्कोरर,रविंदर रंजीत,भीम यादव ने मौजूद रहकर मैच को सफल बनाया!