*श्याम महोत्सव समिति द्वारा श्री श्याम खाटू महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
संध्या 6:00 बजे श्याम जागरण मंच द्वारा खाटू श्याम का जागरण किया जाएगा
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम महोत्सव द्वितीय चोपन नगर बैरियर पर आयोजन किया गया जिसमें आज सुबह 9:00 बजे श्री श्याम खाटू महाराज की प्रतिमा व निशान ध्वजा को लेकर चोपन बैरियर हनुमान मंदिर से कैलाश मंदिर के रास्ते पुनः चोपन बैरियर पर समापन हुआ इस दौरान पुरा नगर श्री श्याम के उद्घोष से गुंजायमान रहा वही बाजे गाजे पर श्री श्याम के दीवाने भक्तों द्वारा नृत्य करते हुए भक्ति में सराबोर दिखे शाम लगभग 6:00 बजे श्याम जागरण का आयोजन भी किया गया है इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल धर्मेश जैन आनन्द अग्रवाल पवन अग्रवाल संदीप अग्रवाल अमित अग्रवाल मनीष अग्रवाल रमेश जैन राकेश सियाराम अग्रवाल अग्रवाल समाज की महिलाऐ सहित नगर की तमाम जनता शामिल रही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे