सोनभद्र
विंढमगंज पुलिस ने 3 खनन माफिया को ट्रेक्टर के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिराजुलहोदा,,
विंढमगंज ,, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंढ़मगंज पुलिस व क्षेत्रीय वन अधिकारी विंढमगंज की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बोधाडी से 03 खनन माफिया 1-काशीनाथ पुत्र बैजनाथ ग्राम करैया थाना विंढ़मगंज 2- सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार ग्राम खोखा थाना हाथीनाला 3- श्रीनाथ पुत्र नंदकिशोर ग्राम करैया थाना विंढ़मगंज को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 02 ट्रैक्टर अवैध खनन किया गया बालू बरामद किया गया तथा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।