*जय मां काली सेवा समिति की बैठक मां काली मंदिर प्रांगण में नवरात्र को लेकर संपन्न हुआ*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि आयोजन को लेकर जय माँ काली सेवा समिति की बैठक जय माँ काली के प्रांगण में समिति अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आगामी चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम को लेकर की गई। नवरात्रि 13 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है इसी में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा हैं। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सजंय जैन ने प्रस्ताव रखा कि पुर्व के भांति नवरात्र भर शाम ,सुबह मां को भोग लगे एव स्थिति को देखते हुए भंडारे का आयोजन किया जाए। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक का संचालन सजंय जैन ने किया । बैठक में हीरालाल वर्मा ,दीना सेठ, हनुमान दास ,प्रदीप अग्रवाल , अजय भाटिया , दिनेश पांडेय राकेश अग्रवाल ,लल्लू श्रीवास्तव , सत्यदेव पाठक ,सतनाम सिंह ,मनोज सिंह ,विवेक तिवारी ,अभिषेक दूबे, रामआसरे जायसवाल ,सोनू अग्रवाल सजंय आदि लोग उपस्थित रहे।