रेलवे अस्पताल में रेल कर्मचारियों ने लगवाई कैरोना की वैक्सीन

अशोक मद्देशिया,
चोपन, सोंनभद्र
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय रेलवे चिकित्सालय में मंगलवार को कैरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई। इसमें स्थानीय कार्यालय के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले रेल अधिकारी व कर्मियों ने कोविड 19 का टीका लगवाया। टीका लगाने के बाद रेलकर्मियों ने अपने अनुभव को साझा किया और कहा की उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है सभी लोगों को आगे आकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाना चाहिए ताकि वैश्विक महामारी कोरोना को हराया जा सके। चिकित्सक डॉ. अंजू पाल ने बताया कि मंगलवार को कुल 45 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया और कहा कि टीकाकरण से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है सभी को समय रहते टिका लगवा लेना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गुंजेश्वर प्रसाद, एन एन एम नीतू देवी,विद्यावती देवी, अखिलेश,सीताराम,नीलम,सुनील,राकेश सिंह,कैलाश सिंह,रंजीत सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।