*नामांकन के पहले दिन कोविड -19 गाइडलाइन के मध्य भारी गहमा गाहमी के बीच प्रत्याशियों का हुआ नामांकन।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
शनिवार को निर्धारित समय सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर नामांकन के पहले दिन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सुबह 9:30 बजे से ही उम्मीदवारों का आना प्रारम्भ हो गया ब्लॉक परिसर के प्रवेश द्वार पर पुलिस प्रशासन द्वारा बाकायदा बैरियर लगाकर हर आने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों का स्क्रिनिंग टेस्ट तथा हाथों को सेनेटाईज किया गया साथ ही बिना मास्क के प्रवेश को पूर्ण रुप से मना कर दिया गया नामांकन के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति रही वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहीं नामांकन का कार्य सुबह नौ बजे से शुरू हो गया जो सायं 5 बजे तक चलता रहा पहले दिन शनिवार को नामांकन के पहले दिन कुल मिलाकर – 1230 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें कुल 15 काउंटर बनाए गए थे 6 काउंटर ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सदस्यो के लिए तो 9 बीडीसी के पदों के लिए तथा ग्राम सभा सदस्यों के लिए 597 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रधान पद के लिए 344 उम्मीदवारों ने व बीडीसी पद हेतु 289 उम्मीदवारो ने नामांकन किया है वहीं प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी व डाला चौकी इंचार्ज एस.के.सोनकर मय पुलिस बल शान्ति व्यवस्था बहाल करने में मुस्तैद रहे।