*कोविड-19 का कहर मंदिरों में छाया रहा सन्नाटा

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
पावन नवरात्रि के आठवें दिन सभी मंदिरों में छाया रहा सन्नाटा इक्का-दुक्का श्रद्धालु मंदिरों में पूजा विनती नारियल फोड़ते नजर आए ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद होकर आठवें दिन मां महागौरी की पूजन अर्चन करते नजर आए।
यूं तो पूरे देश पर कोविड-19 का कहर पूर्ण रूप से छाया है जिसे रोकथाम के लिए केंद्र की सरकार प्रदेश की सरकार समस्त प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं लोगों को बिना आवश्यक कार्य से बाहर नहीं जाने की अपील की जा रही है साथ ही साथ लोगों से यह भी कहा जा रहा है की जब भी बाहर निकले मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर हाथ में लगाकर ही निकलें यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों के खिलाफ कार्य करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज पावन नवरात्रि का आठवां दिन है चोपन के सभी मंदिरों पर कुछ श्रद्धालु पूजन अर्चन करते नजर आए ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।
अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, कैलाश मंदिर, प्रीत नगर हनुमान मंदिर में भी केरोना का पूर्ण रूप से असर देखने को मिला ज्यादातर मंदिरों के कपाट बंद नजर आए श्रद्धालु मंदिरों में जाकर अपनी आस्था अनुसार दीपक पुष्प प्रसाद नारियल भेंट कर आदिशक्ति जगत जननी महागौरी से विनती और प्रार्थना की कि हे मां जल्द ही इस भयानक केरोना जैसी बिमारी को अपने प्रकोप से खत्म कीजिए आपके समस्त प्रिय भक्त नर नारी बच्चे इस बीमारी से भयभीत और डरे हुए कब किसके साथ क्या हो जाए यह पता भी नहीं चल रहा है और बीमारी के 2 या 3 दिन में व्यक्ति का स्वर्गवास हो जा रहा है