एक टेबल पर पांच मतदान स्थलों की होगी मतगणना

उमेश कुमार सिंह
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के सभी दस ब्लॉकों में दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और समाप्ति तक चलेगी। एक टेबल पर पांच मतदान स्थलों की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 438 मतगणना पार्टियां गठित की गयी है और 47 आरक्षित पार्टियां हैं। जिले में 2171 मतगणना स्थल हैं और तकरीबन पांच मतदान स्थलों की मतगणना एक टेबल पर कराई जाएगी।
कोविड-19 महामारी के बचाव के मद्देनजर रखते हुए नौ से 10 घंटे में मतगणना खत्म कराने के इंतजाम किये गए हैं। मतगणना स्थलों के बारे में बताया कि घोरावल ब्लॉक की मतगणना नन्हकू राम महाविद्यालय मुरलाडीह में होगी। इसी प्रकार से करमा ब्लॉक की मतगणना जन सेवा इंटर कालेज फुलवारी में, राबर्ट्सगंज की मतगणना राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में, चतरा की मतगणना राजकीय मॉडल स्कूल रामगढ, नगवां की मतगणना बीआरसी भवन नगवां में, चोपन की मतगणना राजकीय पालीटेक्निक कालेज सिंदुरिया-चोपन, कोन की मतगणना सुग्रीव साहू राम नरेश महाविद्यालय मोहिउद्दीनपुर कोन में, दुद्धी की मतगणना भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में, बभनी की मतगणना बभनी में व म्योरपुर की मतगणना श्रीराम डिग्री कालेज रास पहरी विकास खंड म्योरपुर में होगी।