पंचायत चुनाव के मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण

कर्मा। (मुस्तकीम खान)
करमा ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत आदि चुनाव के लिए अस्थायी कार्यालय जनसेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी मे
रविवार को सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ने बताया कि मतगणना के लिए कुल 40 टेबल लगाये गये हैं । लगभग दो घंटे बाद मतगणना परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने ने बताया कि पूरी मतगणना कराने में लगभग 08 से दस घंटे लग सकते है । मतगणना मे लगे सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुबह 07 बजे तक एवम् सभी एजेंटों को 08 बजे तक प्रवेश कराया जाएगा। सभी अधिकारी कर्मचारी व एजेंट को कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही अन्दर प्रवेश मिल सकेगा । वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने आरोप लगते हुए कहा कि यदि एजेंट का कोरोना जांच कराने के बाद निगेटिव प्रमाण पत्र आवश्यक है उसी तरह चुनावी डयूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रवेश दिया जाना चाहिए। लोगों का मानना है कि केवल प्रत्याशी या एजेंट से ही संक्रमण नहीं फैलता, कार्यरत कर्मचारियों से भी संक्रमण फैलने का खतरा है। परंतु शासन द्वारा एक तरफा फैसला समझ से परे है।