*मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरो पर ही अलविदा जुम्मा की नमाज़ अदा की गई*

अशोक मदेशिया
संवाददाता चोपन
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाकडाउन को 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है वहीं सरकार के दिशा-निर्देश के मद्देनजर नगर स्थित जामा मस्जिद व आस पास की सभी मस्जिदो मे रमजानुल मुबारक के आखरी शुक्रवार यानि अलविदा जुम्मा की नमाज़ मुस्लिम बंधुओं ने अपने अपने घरों में ही अदा की। इस दौरान जामा मस्जिद के सदर लल्लन कुरैशी से पूछे जाने पर उन्होंने चोपन की आवाम को अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में ही इबादत करे इस मुश्किल दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस जानलेवा वायरस कोरोना से खौफ खाने की बजाय उससे अपनी और अपने साथ समाज की हिफाजत के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही अपने घरों में ही रहे और मुल्क की सलामती के लिए रोजाना घर पर ही दुआख्वानी पढ़े।
वही चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली भी अपने घर पर ही जोहर की नमाज़ अदा की और उन्होंने बताया कि कोविड-19 से रोकथाम हेतु सरकार के गाईड लाईन के अनुसार सभी लोग सामाजिक दुरी का पालन करते हुए अपने अपने घरो पर ही अल्ल्लाह की बारगाह मे पूरे मुल्क की सलामती के लिए दुवाए मागे।वही अलविदा जुम्मा के मौके पर मुस्लिम बन्धुओं ने अपील को माना और नमाज़ के लिए मस्जिदों का रूख नही किये,लोगों ने अपने अपने घरो पर ही नमाज़ अदा की और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सभी परिवारों के निजात के लिए दुवाए मांगी।