*रा.मा.एवं सा.न्याय आयोग के अध्यक्ष रोशन सिंह ने व्यापारी वर्ग के लोगों से सरकार के गाइडलाइंस का पालन करने का किया अनुरोध ।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष रोशन सिंह ने देश मे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मीडिया के माध्यम से जिले के व्यापारियों से निवेदन किया है की वो अपना और ग्राहकों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाकडाउन , प्रशासन का दिशानिर्देश सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही अपना व्यापार करें और जिनका व्यापार जरूरी सेवाओं के अंतर्गत ना आते हो उनसे विनम्र निवेदन है कि वो अपने व्यापार को बंद रखें जिससे हम सबको और प्रशासन को इस मुश्किल परिस्थितियों से उबरने में सहायता मिल सकें।क्योंकि इस समय कोरोनावायरस की वजह से पूरा देश परेशान हैं बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है और न जाने कितने लोग ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं इसलिए आप सभी बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और व्यापार करें घबराए नही कोरोना हारेगा हम जीतेंगे। कोरोना से जंग अभी जारी है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।