राहगीरों को राहत पहुँचता नगर पंचायत चोपन

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
विभिन्न जिलों की भांति सोनभद्र जिले में भी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन पाजेटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।
जिन्हें जिले के सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। सुकून की बात ये है कि रिकवरी रेट काफी बढ़िया है। पूरे जनपद में 85 चोपन ब्लॉक अंतर्गत 1 केरोना पाजेटिव की रिपोर्ट आई है हालांकि की कुछ मरीज़ों की मौत से लोगों में अभी तक इस बीमारी को लेकर डर बना हुआ है। कोविड की वजह से यात्रा करने वाले लोगों को खाने की समस्या हो रही है। क्योंकि यूपी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार होटल बंद है। सुदूर और आदिवासी जिला होने की वजह से गरीबों की तादात भी यहां ज्यादा है। चोपन नगर पंचायत क्षेत्र में खरीदारी और आवागमन के बेहतर साधन होने की वजह से गांव के लोग चोपन क्षेत्र में आते-जाते रहते है। उनके भोजन की समस्या को देखते हुए ओबरा एसडीएम ने चोपन नगर पंचायत को राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराने का बड़ा जिम्मा दिया है। जिसे नगर पंचायत के कर्मचारी बखूभी निभा भी रहे है। नगर के ही गुरुद्वारा स्कूल में भोजन बनाने के लिए नगर के सबसे बढ़िया हलुवाई को जिम्मा दिया गया है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन भोजन बनाने से लेकर वितरण तक में पूरी सावधानी बरती जा रही है। पौष्टिक और स्वास्थ्य के अनुकूल भोजन परोसे जा रहे हैं। विटामिन सी जिन सब्जियों में अधिक है उसका ख्याल रखा जा रहा है। अलग-अलग तरह का भोजन बनाया जा रहा है और पैक करके बांटा जा रहा है। नगर पंचायत चोपन के कर्मचारी ज़रूरत के हिसाब से विभिन्न जगहों पर राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रहे है।
नगर पंचायत के कर्मचारी ने बताया कि एसडीएम साहब के आदेश पर राहगीरों में प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का आदेश मिला है। जिसे हम पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य समझते हुए निभा रहे है। कोविड महामारी में हमारे नगर में और राहगीरों में से कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यह हमारा प्रयास जारी रहेगा। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लोगों से आग्रह भी किया कि जितना संभव हो सके अपने घरों में ही रहे बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकले। सरकार इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपना काम कर रही है, हम कर्मचारी भी नगर को स्वच्छ और सेनिटाइजर कर रहे है और जनता का भी कर्तब्य बनता है कि वो भी नगर में कोरोना को फैलने से रोके। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की जो गाइडलाइंस जारी है उसका पालन करे। मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करे और दो गज की दूरी बना कर ही रहे।