सोनभद्र
लबनिया क्लब के सौजन्य से मरहूम बिमिल्लाह खान के द्वारे पर ऐतिहासिक जीत के बाद ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित

नूरूल होदा खान गाजीपुर
उसिया: तहसील शेवराई क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उफ पिन्टू को आज उत्तर मुहल्ला के मरहूम बिस्मिल्लाह खान द्वारे पर लबनिया क्लब सदस्य तनवीर खान द्वारा ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ खान को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।ग्राम प्रधान ने लोगों का शुक्रिया अदा कर कहा कि आप लोगों का मैं शुक्रगुज़ार हूँ।जो आप लोगों ने हमें इस काबिल समझा और हमें चुना।
ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास करूँगा और किये हुए वादो पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मे लबनिया क्लब शुक्रिया अदा करता हूं जो हमें सम्मान दिए हमारा जो सहयोग है इस क्लब में योगदान देंगे इस मौके
तनवीर खान ,आगा खान, मैनुद्दीन खान, एजाज खान, इमरान खान व अन्य साथी जो बाहर मुल्क में है