सोनभद्र
बीजेपी नेता व समाज सेवी ने बाटे मास्क सेनिटाइजर लोगों को किया जागरूक

जय प्रकाश मौर्य रिपोर्टर कर्मा:
कर्म,,भाजपा नेता समाज सेवी बिपिन तिवारी ने बाटे मास्क सेनिटाइजर लोगों को किया जागरूक
सोनभद्र
समाज सेवी बिपिन तिवारी ने पगिया चट्टी पर लोगों को मास्क व सेनिटाइजर बितरित कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में बिशेष सावधानी बरतने की जरूरत है मास्क का प्रयोग करें घर में रहें बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले भीड़ भाड़ से दो गज की दूरी बरकरार रखें बाहर से आये तो साबुन से हाथ धोये!