पंचायत अध्यक्षा फरीदा बेगम ने निगरानी समिति के सदस्यों को दिया थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर

अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
संवाददाता
चोपन। जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण सभी इलाकों में फैल रहा है। उससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आगामी दिनों में यह और व्यापक हो सकता है। इसी के मद्देनजर नगर पंचायत ने युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है। शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत चोपन द्वारा वार्ड स्तर पर गठित कोरोना निगरानी समितियों को थर्मामीटर, पल्स ऑक्सिमिटर, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स, पेन, कापी इत्यादि उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है ताकि कोरोना के लक्षण आने पर आम जनता के स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच हो सके। ये उपकरण कोरोना की जांच नहीं करते बल्कि इसके माध्यम से बुखार,रक्त में ऑक्सीजन लेवल तथा पल्स रेट की जांच हो सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम द्वारा सभी 11 वार्ड समिति के लोगो को ये उपकरण देकर इसका शुभारंभ किया गया इससे जिन लोगों में कोविड -19 के लक्षण प्राप्त होंगे। उनकी जांच कराई जाएगी, ताकि उनका उपचार किया जा सके। साथ ही अन्य लोगों को इसके खतरे से बचाया जा सके। सभी वार्ड समितियों को थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाने से आम जनता में यदि कोई संक्रमित होगा तो उसको चिन्हित किये जाने में आसानी होगी और उनकी संबंधित जांचे कराई जा सकेंगी। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, सभासद कुशल सिंह, सर्वजीत यादव, रूपा देवी, सुशील निषाद, अंजली देवी आदि मौजूद रहे|