रोडवेज व ट्रक में टक्कर बाल बाल बचे यात्री

वली अहमद सिद्दीकी,,,
सोनभद्र थाना अनपरा के सिध हवा में रेनुकूट से रोडवेज बस शक्तिनगर की तरफ जा रही थी सिधहवा से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही टाटा की गाड़ी और बस की साइड से टक्कर हो गयी बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है ,बस का आगे का शीशा हेड लाइट भी टूट गयी बस चालक नंदलाल मौर्या के सूझबूझ से बड़ी घटना टली नहो तो बस खाई में गिरते विरते बची । टाटा की बॉडी कन्टेनर गाड़ी नम्बर U P 70 A T – 5638 का चालान शराब के नशे में होने के कारण बस से टकरा गया । बस खड़ी कर चालक व बस यात्री उतर कर बस में फंसी कन्टेनर टाटा की गाड़ी को किसी तरह से बस से अलग कर साइड में लगाने की बात कह कर यात्रियों ने कहा तो किसी तरह से अलग होकर बस से साइड में खड़ी करने के बजाय भाग गया ।: परिवहन विभाग की बस व टाटा की गाड़ी से साइड से जोरदार टक्कर से बाल बाल बचे यात्री
: साइड से हुई टक्कर चालक के सूझबूझ से बची यात्री की जान बस में सवारी काफी कम थे ।
रोडवेज बस संख्या U P 64 T – 9425 के बस के आगे का शीशा टूट गया चालक साइड से बस को खरोच दिया वर्तमान समय मे बस सिदहवा से अनपरा थाने की तरफ निकल गयी यात्रियों को उतार कर । चालक ने 10 से 15 लोग बस में सवार थे सभी की जान व बस पलटने से बचाया । सोनभद्र का आर टी ओ विभाग के ए आर टी ओ प्रवर्तन की अनदेखी के कारण रात्रि में ज्यादातर गाड़िया शराब पीकर चलाते है जिम्मेदार विभाग की लापरवाही के कारण जिससे आये दिन होती रहती है सड़क दुर्घटनाएं ।