बारूद के भरे हुए होल को स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में ब्लास्टिंग हुआ

अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला सोनभद्र – डाला चौकी क्षेत्र के बारी लंगड़ा मोड़ लगड़ा मोड़ स्थित में0सी0एस0 इंफ्राकन्सट्रक्शन लि0 (ई टेंडरिंग 3 नम्बर) खादान में गुरुवार को हुए घटना के कारण शुक्रवार को खादानों में सन्नाटा छाया रहा।
और जो कुछ होंल भरे हुए थे जिन्हें शुक्रवार को उड़ाने की बात चल ही रही थी जिसको लेकर मृतक के चाचा पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने भरे हुए होंल उड़ाने से मना कर दिया । लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक दृस्टि कोण को देखते हुए बारूद से भरे होंल को चेक कराते हुए लगभग 30 घंटे के बाद सायं 6.45 पर खादान में जाने वाले रास्ते को भी बन्द करते हुए ब्लास्टिंग करा दी गयी । जहां पूर्वांचल के लिए आए दिन सैकड़ों गांडियां गिट्टी के लिए आया जाया करती थी वही मौसम की करवट से भी खनन व क्रेसर पर बुरा असर पड़ा हुआ है । समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही थी।