सोनभद्र
सड़क पर मिट्टी जमा होने से हाईवे रोड के पास राहगीरों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र – चौकी क्षेत्र के बॉडी में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लगभग आधा फिट मिट्टी जमा होने से रहवासियों को हो रही दिक्कतें । कई बार बाइक सवारों के गिरने के बाद स्थानीयों द्वारा एसीपी टोल विभाग को सूचना दी गयी परंतु कोई सुनवाई नही हुई ।सड़क की आधी पटरी पर जमा है कीचड़ । हाईवे की साफ सफाई को लेकर एसीपी टोल प्रा0 लिमिटेड द्वारा समय समय पर कार्य कराया जाता रहा है परन्तु बाड़ीं स्थित खन्ना कैम्प के पास लगे खनिज बैरियर के आगे लगभग 200 मीटर तक मोटी मिट्टी जमे होने से बारिश में गाडियीं के आवागमन से कीचड़ मे बदल गया है। जिस किसी जिम्मेदार का ध्यान नही जा रहा ।
इस सम्बंध में एसीपी टोल प्रा0 ली0 के पेट्रोलियम विभाग के आशीष कुमार शर्मा ने सड़क पर मिट्टी हटाने के सम्बंध में बताया कि इस मैटर को बड़े अधिकारी की जानकारी में दे दिया गया है