*स्वयंसेवक संघ के सौजन्य से ओबरा नगर में काढ़ा वितरण।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा सोनभद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ओबरा नगर के सौजन्य से नगर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर काढ़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया । काढ़ा वितरण कैम्प नियमित रूप से एक सप्ताह तक चलेगा।
संघ सेवा कार्य अनवरत रूप से संपूर्ण देश में जारी है जिसके तहत विभिन्न शहरों में कोविड अस्पताल, जरूरतमंदों को भोजन पैकेट ,ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं । सरकार , प्रशासन और अस्पतालों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सेवा कार्यों को गति दे रहा है ।
इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इसी प्रकार प्रातः 7:00 बजे कर्णेश्वर मंदिर सेक्टर-9 , 10:00 बजे सुभाष तिराहा और परियोजना अस्पताल पर काढ़ा वितरण का कार्य किया गया । कर्णेश्वर मंदिर कैंप में ऑक्सीजन लेवल ,पल्स रेट आदि का भी टेस्ट किया गया महिलाओं , पुरुषों बच्चों के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी काढ़ा वितरण कर महामारी कोरोना से बचाव और सावधानियों का संदेश दिया गया । काढ़े का महत्व बताते हुए वर्तमान में इसकी उपयोगिता बताई गई ।
लोगों ने भी उत्साह के साथ काढ़े का सेवन किया तथा संघ सेवा कार्य की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम में रेनुकूट जिला सह-संघचालक प्रमोद त्रिपाठी जी ,नगर कार्यवाह दीपेश दीक्षित जी, विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी, सह-कार्यवाह मृदुल जी,मनोज जी ,राजन जी, राजेश, क्षमाशंकर जी ,संदीप तिवारी जी आदि उपस्थित रहे।