नगर पंचायत दुद्धी मे सौन्दर्य करण के रुप मे सेल्फी प्वाइंट I
DUDDHI का हुआ आगाज ||
** कस्बा वासियों सहित बाहर से आने वाले लोगों के लिए सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बन सकता है कमल के फूल से सुसज्जित सैंकड़ों वर्ष पुराना बढ़़नी नाला तालाब **

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नंबर 2 अंतर्गत रींवा – रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैंकड़ों वर्ष पुराना कमल के फूल से पटा बढ़नीनाला तालाब नगर पंचायत मे प्रवेश करते वक्त बरबस ही क्षेत्र वासियों सहित बाहर से आने वाले आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करता है l उक्त स्थल को और ज्यादा रमणीय बनाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के पहल पर सेल्फी प्वाइंट ” I DUDDHI ” का आगाज किया गया l साथ ही बैठने के लिए सीटिंग व्यवस्था सीमेंटटेड बेंच के साथ तीन रंग के झालरों के साथ उक्त स्थान को लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है l जिसे देखने के लिए कस्बा वासियों का शाम से आना शुरू हो जाता है और ये सिलसिला रात तक जारी रहता है | आपको बता दें कि उक्त सरोवर आम जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र है l इस लिए नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित उक्त सरोवर का शासन द्वारा सौंदर्यकरण के उपरांत अपने आप मे एक अद्भुत और पर्यटन के लिए लोगों को आकर्षित करने वाला केंद्र होगा l नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि चुनावी घोषणा संकल्प पत्र मे बढ़नी नाला सरोवर को अटल सरोवर के रूप मे विकसित करने की बात को जमीन पर उतारने का प्रयास सरकार के पहल पर जल्द करने का प्रयास किया जाएगा l जिससे उक्त स्थल को पर्यटन के रूप मे विकसित किया जा सके l सेल्फी प्वाइंट बनने से नगर वासीयो मे खुशी व्याप्त है, उक्त कार्य की प्रबुद्ध जनों ने प्रशंसा किया है l क्योंकि कस्बा वासियों सहित दूर दराज़ से आने वाले लोगों को यह सेल्फी प्वाइंट अपनी ओर पूरी तरह से आकर्षित करेगा |