सोनभद्र

सहकारी समिति गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचे समाज सेवी प.विपिन तिवारी

 जय प्रकाश मौर्य रिपोर्टर कर्मा:

स्थानीय सहकारी संघ करमा स्थित गेहूँ क्रय केंद्र पर एक काँटा के सहारे तीन सौ कुन्तल गेहूँ की खरीद प्रतिदिन की जा रही है ,जो पर्याप्त नहीं है । भाजपा नेता विपिन तिवारी ने सहायक निबन्धक सहकारी समिति से एक और काँटा लगा कर गेहूँ की खरीद कराये जाने की अपील की है । भाजपा नेता विपिन तिवारी ने बुधवार को क्रय केंद्र का निरीक्षण किया ।केंद्र पर उपस्थित किसानों ने धीमी गति से की जा रही गेहूँ की खरीद से परेशान नजर आ रहे थे । किसानों का आरोप था कि खुले मे गेहूँ रखकर किसान अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।बारिश का मौसम नजदीक आ रहा है ऐसी स्थिति में दूसरा काँटा लगाया जाना आवश्यक है । तिवारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही दूसरा काँटा लगाया जायेगा । जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी से भी बात की जायेगी । केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि केवल एक काँटा होने के चलते खरीद एक सप्ताह पिछे चल रही है । जो गेहूँ क्रय कर लिया गया है उसे सुरक्षित रखवाया दिया गया है । इस अवसर पर किसानों को किसान बीमा योजना से सम्बंधित जानकारी भी दी गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button