सोनभद्र

*चोपन प्रीत नगर रहवासियों ने अपना आशियाना बचाने के लिए की बैठक।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 20 6 2021 को लगभग 12:00 बजे प्रीत नगर वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 7 के निवासियों ने एक बैठक कर आपस में विचार विमर्श किया कि हम सभी अपना आशियाना कैसे बचाएं कहां जाएं किससे अपनी व्यथा और दुखड़ा कहें क्योंकि यहां ज्यादातर रहने वाले रहवासी रोज कमाने और परिवार चलाने वाले लोग हैं ऐसे में उनके आशियाने पर रेलवे के द्वारा जो आफत आई है उसे कैसे रोका जाए।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि आप सभी यहां कई वर्षों से निवास कर रहे हैं जिसके पास जो भी कागज है वह एक फाइल में फाइल बनाकर अपना नाम मोबाइल नंबर अगल-बगल के लोगों का नाम लिखकर वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 7 के दोनों सभासद के यहां जमा कर दें इसके बाद हम सभी आपके साथ हैं और यह लड़ाई आपकी नहीं है यह हम सभी चोपन वासियों की लड़ाई है और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना होगा हम सभी मिलकर उठाएंगे इसमें किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं रहेगा।
पंचायत प्रतिनिधि उस्मान अली के साथ चल कर आए नगर पंचायत अधिवक्ता अमित सिंह ने कहा कि पूरे चोपन में रेलवे की लगभग 349 बीघा 10 बिस्वा कुछ धुर जमीन है जिस पर ज्यादातर जमीनों पर रेलवे
काबीज है और जो वह नक्शा दिखा रहे हैं उनके नक्शे के हिसाब से अभी तक नगर पंचायत और रेलवे का सीमांकन नहीं हुआ है सबसे पहले सीमांकन आवश्यक है रेलवे और नगर पंचायत का सीमांकन होना अत्यंत आवश्यक है इसके बाद उनकी जो भी जमीन है इसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि रेलवे की जमीन कहां कहां पर है फिलहाल आप सभी लोग आपके आशियानों का जो भी कागज है उसे दोनों सभासद के यहां फाइल बनाकर अपना नाम मोबाइल नंबर अगल-बगल के लोगों का नाम लिख कर जमा करें।
सभासद रूपा देवी ने कहां कि आज प्रीत नगर में हम सभी के घरों पर जो आफत आई हैं उसके लिए हम सभी महिला पुरुष बच्चे बूढ़े नौजवान को एक होकर कंधे से कंधा मिलाकर कानूनी रूप से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है तभी हम सभी लोगों को न्याय मिलेगा।
बैठक में सतनाम सिंह,दीनासेठ, दिव्य प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू, मोम बहादुर, सभासद रूपा देवी, सभासद सर्वजीत यादव, राजा, डॉक्टर अग्रहरि, रामचंद्र कनौजिया, एडवोकेट प्रमोद गौतम, राजू चौरसिया, काशीनाथ, हरिदयाल, बद्रीनाथ, अच्छू कुशवाहा, बड़क,रामदास, विद्या तिवारी, कांति देवी व सैकड़ों महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button