सोनभद्र

चिल्काडांड गांव के अंतर्गत आने वाले गावों की सुरक्षा को लेकर खडिया महाप्रबंधक को ओबी सफाई के लिए पत्र भेजे

 

उमेश सागर संवादाता

शक्तिनगर। शक्तिनगर क्षेत्र के चिल्काडांड ग्राम पंचायत के प्रधान हीरालाल भारती ने बीते शुक्रवार को एनसीएल खडिया परियोजना के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गावो मे बरसात के कारण बहकर आने वाले ओबी के मलबे से होने वाली दिक्कतों का समाधान करने को लेकर पत्र भेजा है। चिल्काडांड ग्राम के प्रधान हीरालाल भारती ने पत्र के माध्यम से एनसीएल खडिया के महाप्रबंधक को भेजे गये पत्र से अवगत है की निमियाटाड दियापहरी अंबेडकरनगर को ओबी के पहाड से चारो तरफ से घेर दिया गया है । जिस कारण हर वर्ष बारिश के दौरान ओबी सील्ट पानी के साथ रहवासियों के घरो मे घुसकर काफी क्षति पहुचाता है नाले नालियों मे घुसने के कारण नालियां भी जाम हो जाती है और आपके द्वारा इनकी साफ सफाई भी नहीं कराई जाती जो आए दिन मुसीबत का कारण बनते जा रही है। इस वर्ष ज्यादा मात्रा मे बरसात होने की संभावना को देखते हुए आपसे निवेदन है की अतिशीघ्र गावों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए आपसे निवेदन है की ओबी सील्ट की साफ सफाई सुनिश्चित कराये । ग्रामीणों मे आपके इस रवैये से आक्रोश गहराता जा रहा है अगर किसी भी प्रकार की जनमाल व जनहानि हुई तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। यह पत्र आपके अलावा शक्तिनगर थानाध्यक्ष सीओ पिपरी सोनभद्र एसपी व जिलाधिकारी को भी प्रेषित गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button