*स्पेशल स्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत*
अशोक मद्धेशिया
चोपन सोनभद्र
स्थानीय थाना क्षेत्र के गडईडीह आउटर सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज शाम लगभग 5:00 बजे बिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही स्पेशल स्टाफ ट्रेन की चपेट में आने से अपने मवेशियों को चरा रहे पारसनाथ यादव पुत्र रामा यादव उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक मूल निवासी ग्राम कनछ पकरी का रहने वाला है वर्तमान में वह चोपन गांव के टोला गडईडीह में अपने ससुराल में रहकर खटाल चलाने का काम करता मृतक अपने पीछे 2 पुत्र शेर सिंह यादव उम्र 16 वर्ष व गोरखनाथ यादव उम्र 14 वर्ष दो पुत्रों को छोड़ गए । जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह दौड़ कर पटरी की तरफ गए जहां पर मृतक का शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे देखते ही देखते गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए मृतक के शव को परिजनों द्वारा अपने झोपड़पट्टी के पास लाकर रख दिया गया हालांकि इस घटना की जानकारी स्थानीय जीआरपी व सिविल पुलिस को भी दे दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी विभाग का कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।