सोनभद्र

शक्तिनगर क्षेत्र में ओबी सील्ट जाम नालियों की सफाई का NCL खडिया को एसडीएम दुध्धि ने निरीक्षण कर निर्देश दिया

 

उमेश सागर संवादाता

सोनभद्र।शक्तिनगर। शनिवार को शक्तिनगर क्षेत्र के अंतर्गत चिल्काडांड दिया पहरी व निमियाडांड से लेकर नाऊ बस्ती तक एनसीएल खडिया खदान क्षेत्र से निकलने वाले ओबी सील्ट व जल निकासी न होने से ग्रामीणों को होने वाली समस्या को लेकर आज शनिवार को दुध्धि उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने चिल्काडांड प्रधान हीरालाल भारती के साथ निरीक्षण कर एनसीएल खडिया के अधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाये। शक्तिनगर क्षेत्र मे स्थित एनसीएल खडिया की खदानों से बरसाती पानी के साथ बह कर आने वाले ओबी सील्ट के कारण चिल्काडांड के अंतर्गत आने वाले निमियाटाड व खडिया गांव के नाऊ बस्ती मे बरसात के दौरान भारी तबाही मचती है। वर्षों से जाम नालियों की साफ सफाई न होने ग्रामीणों के घरो मे ओबी सील्ट व जाम नाली का गंदा पानी भी साथ मे प्रवेश कर भारी जन व धनहानि भी कराता है। बीते दिन हुई बरसात के दौरान चिल्काडांड व नाऊ बस्ती मे लोगों के घरो मे ओबी सील्ट जाम नालियों का गंदा पानी प्रवेश कर गया जिस वजह से लोगों ने एनसीएल खडिया के खिलाफ अपनी नाराजगी थाना प्रभारी के समक्ष जताई थी। इसी के मद्देनजर आज एसडीएम दुध्धि रमेश कुमार चिल्काडांड प्रधान हीरालाल भारती बीडीसी रंजीत कुशवाहा खडिया प्रधान लालबाबू गुप्ता एनसीएल खडिया से आरके जैन जेएसपी सिंह के साथ अन्य जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुचे जहां एसडीएम ने बताया की जाम नालियों की मुख्य वजह सील्ट जमा होना है जिससे जलभराव हो रहा है। एनसीएल अधिकारियों को जल्द ही सील्ट के साथ जाम नालियों की सफाई का निर्देश दिया जिससे रहवासियों को होने वाली समस्या से परेशान न होना पडे। शक्तिनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिया की जाम नालियों की सफाई के दौरान अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे दूर करे और दोषियों के खिलाफ कडी कार्वाई करे क्योंकि नालियों व आस पास ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है किसी ने शौचालय बनाया तो कहीं आवास व उसका कचडा फेक कर कब्जा कर लिया है जिससे साफ सफाई करते समय सफाईकर्मियों व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बनती है और सफाई कार्य अधुरा रह जाता है जहां पर पुल या नाली छोटी है वहां बडी पाईप लगाने को कहा कोताही बरतने वाले को न बख्क्षने की भी बात कही। बीते दिन हुई बरसात से आस पास के बस्तियों मे बाढ जैसे हालात बन गये थे इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एसडीएम ने समस्या से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्र का चिल्काडांड प्रधान हीरालाल व खडिया प्रधान विजय गुप्ता बीडीसी रंजीत कुशवाहा एनसीएल खडिया के अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और प्रभावित लोगों से भी हाल जाना। चिल्काडांड प्रधान व बीडीसी रंजीत कुशवाहा का कहना है की यदि जाम नालियों की साफ सफाई जल्द नहीं की गई तो इससे आमजनमानस को होने वाले नुकसान की भरपाई एनसीएल खडिया को करना होगा। निरिक्षण के दौरान दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार चिल्काडांड प्रधान हीरालाल भारती,बीडीसी,रंजीत कुशवाहा, जय प्रकाश, खडिया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता, शक्तिनगर थाने के एसएसआई संतोष यादव,व कांस्टेबल आदर्श शुक्ला व काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button