सोनभद्र

ईद-उल-अजहा त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक शक्तिनगर थाने में संपन्न हुई ।

 

उमेश सागर संवादाता

मस्जिदों में निर्धारित संख्या के 50% या अधिकतम 50 लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं : क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र।।

ईद-उल-अजहा त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक शक्तिनगर थाने में संपन्न हुई ।

उर्जान्चल। ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को लेकर पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शक्तिनगर थाना परिसर में बैठक बुधवार दोपहर को संपन्न हुई। गौरतलब हो कि आगामी 21 जुलाई को होने वाले बकरीद त्यौहार को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियो, समाजसेवियों व मीडिया बंधुओं के साथ शांति बैठक बुधवार को आहूत की गई।

पीस कमेटी बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि शासन की दिशानिर्देशों के मुताबिक ही सभी को त्योहार मनाना है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए घर के अन्दर ही कुर्बानी देनी है और मस्जिदों में निर्धारित संख्या के अधिकतम पचास प्रतिशत लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं। सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अपने ग्राम पंचायत में पड़ने मस्जिदों में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें।

शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्र ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार में कुर्बानी देने के पश्चात बचे अवशेषों को ऐसी जगह न डालें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि बकरीद त्यौहार में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पीस कमेटी बैठक में, चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ़ लालबाबू, परसवार राजा ग्राम प्रधान अविनाश, बीडीसी उमेश गुप्ता, राम सजीवन गुप्ता, एनटीपीसी मस्जिद नायब सदर सहाबुद्दीन, खड़िया मस्जिद सदर मैनुद्दीन अंसारी, चिल्काडाँड़ मार्केट मस्जिद निहाल अहमद, सपा नेता अयोध्या गुप्ता, सुरेंद्र सोनी, पूर्व सदर किस्मत अली, बादल हुसैन, रहमत अली, सज्जाद हुसैन, भाजपा नेता मोहम्मद मुस्तकीम, ओमप्रकाश टंडन, एसएसआई संतोष यादव, कांस्टेबल सुरेश यादव, समाजसेवी दीपक कुमार उर्फ़ लोकई के साथ क्षेत्र के सम्मानित नागरिक एवं समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button