सोनभद्र

*आदर्श शिक्षामित्र संघ ने स्मृति चिन्ह देकर किया बीएसए की विदाई समारोह*।

(मुस्तकीम खान सोनभद्र)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल का स्थानान्तरण जौनपुर जनपद के लिए हो गया है। बुधवार की देर शाम को सर्व शिक्षा अभियान व गुरुवार की सुबह बीएसए कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन कर लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि अधिकारी का कार्य महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि हमने चार वर्ष में जनपद में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यकाल के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी द्वारा बहुत सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कार्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। अधिकारी अपने कार्य से पहचाना जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय, रमाकांत राम, एसपी सहाय, आलोक यादव, संजय कुमार, एमडीएम प्रभारी रमेश चौरसिया, पुष्पेंद्र सिंह आदि ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर बीएसए को भेंट किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ, अटेवा, यूटा, शैक्षिक महासंघ, शिक्षामित्र एसोसिएशन, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संगठन द्वारा सम्मान के साथ बुके, स्मृति चिन्ह देकर नम आँखों से विदा किया।
विदाई समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष कुमारी,आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी(पिंटू)मनोज सिंह, सुशील सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महामंत्री इंदु सिंह, अटेवा महिला प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, राज मौर्या, यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रवि भूषण,, हिफ़ाज़त हुसैन, मायकान्त शर्मा संजय सिंह, विनीता, रूद्र मिश्रा, अखिलेश सिंह गुंजन, बीएन सिंह, राकेश सिंह, जय प्रकाश, संतोष चौरसिया, विद्यासागर, ददन, केके सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button