सोनभद्र

*जिला कारागार जाने का एकमात्र गुरमा-मारकुंडी मार्ग गड्ढे में हुआ तब्दील।*

 

(संवाददाता मुस्तकीम खान सोनभद्र)

डीएम एसपी का होता है इस मार्ग से हर माह जिला जेल का दौरा।

गुरमा,सोनभद्र।जिला कारागार के लिये जाने वाला एक मात्र मारकुंडी-गुरमा मार्ग जगह -जगह गड्ढों मे तब्दील हो गया हैं।जिससे राहगीरों को यात्रा करने के लिए घोर परेशानियाँ का सामना करना पढ रहा है। महज दो बर्ष पूर्व बने इस मार्ग की गिट्टीयां जगह जगह बिखर गयी है।यात्री हिचखोले खाकर यात्रा करने पर मजबूर है।जबकि यह महत्वपूर्ण मार्ग सिधे गुरमा जिला कारागार को जोडता है इसी मार्ग से हर माह जिले के डीएम एवं एसपी का अक्सर दौरा होता रहता है।यह मार्ग गुरमा नगर पंचायत के रहवासियों समेत दो इंटर कालेज मे छात्र छात्राएँ का आवगमन होता है।साथ ही मारकुंडी ग्राम पंचायत के कई टोलों के साथ मीनाबजार होते हुए मकरीबारी एवं चिरूई जाने के लिए इस मार्ग से पहुँचते हैं।लोगो की माने तो यह मार्ग महज दो बर्ष पुर्व तार पेटिंग व मरम्मत हुआ था,घटिया कार्य के चलते कुछ माह बाद ही पटरी की गिट्टीया जगह जगह बिखर गयी।तब से यह मार्ग जगह- जगह गड्ढायुक्त हो गया है।हर माह जिले के डीएम एसपी समेत जिले के अधिकारियों का अक्सर दौरा होता रहता है, बावजूद एव उपेक्षा का शिकार है।इसको लेकर क्षेत्रीय लोगो मे गहरा रोष व्याप्त है।मारकुंडी से गुरमा मोड मुडने पर बरसात का जमा पानी से बाईक सवार एवं पैदल यात्री जान जोखिम मे डाल कर गुजरने के लिए मजबूर है।इस सम्बन्ध स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से अबिलम्ब मार्ग को चुस्त दुरुस्त कराने की मांग की है।ताकि इस मार्ग से गुजरने वालो को आम-जनमानस को राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button