सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण जोरो पर*

_सोनभद्र, अनपरा नगर पंचायत के वार्ड डिबुलागंज समीप लैंको निःशुल्क शुद्ध पेजल टंकी के पीछे दबंगो द्वारा अनपरा तापीय परियोजना द्वारा अधिग्रहित की गयी भूमि व अवशेष बचे भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।समय रहते नगर पंचायत प्रशाशक व स्थानीय प्रसाशन नही चेता तो बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार बालेन्द्र भारती पुत्र स्व रामलोचन निवासी डिबुलगंज के द्वारा दबंगई से जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा हैं।इसके पूर्व में भी वाराणसी शक्तिनगर राष्ट्रीय राज्य मार्ग समीप साप्ताहिक बाजार डिबुलगंज में पीडब्ल्यू डी की जमीन पर तीन दुकाने अवैध तरीके से निर्माण कर किराये पर दे रखा है।बालेन्द्र भारती के ऊपर स्थानीय थाना पर कई संज्ञेय अपराधी मुकदमा पहले से ही पंजिकृत है।यह व्यक्ति दबंग व सरहंग किस्म का हैं।स्थानीय प्रसाशन तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाये।अन्यथा बड़ी दुर्घटना की आशंका है।_