सोनभद्र

*जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व अवैध मोरंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ी कारवाई मचा हड़कंप।*

अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
*चेकिंग के दरमियान ओवरलोड बालू लदा हाईवा वाहन व कई मोटर साइकिल, साइकिल,पकड़ा गया।*
चोपन सोनभद्र। विगत कई दिनों से सोन नदी के के किनारो से साइकिल व मोटरसाइकिल व अन्य छोटे वाहनों से नदी तल से बालू खनन की शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी सोनभद्र ने निर्देश पर उप जिलाधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोपन,चौकी इंचार्ज डाला,व रेंजर डाला पूरे दल बल के साथ सुबह से सोन नदी की के किनारे चोपन ,बाड़ी ,डाला इत्यादि सभी जगहों पर जा कर मोके का निरीक्षण किया ,इस दौरान कई जगहों पर खनन कर्ताओ द्वारा बनाये गए रास्तो को बंद कराया ,उसी दौरान बाड़ी से एक हाइवा को पकड़ कर जब उससे कागजात मागे तो वाहन चालक नही दिखा स्का पुलिस ने उक्त वाहन को अभिरक्षा में ले कर आवश्यक कार्यवाही की ,उप जिलाधिकारी ने पुलिस व वन विभाग को रात्रि में उक्त इलाको में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि लगातार इस इलाके से अवैध रूप से बालू निकल कर उचे दामो पर बेचने की शिकायत के क्रम में आज जांच की गई है और टीम लगातार जांच जारी रखेगी और अवैध खनन कर्ताओ को किसी भी कीमत में बख्शा नही जाएगा ,साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसमे किसी भी अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता पायी गयी तो उसके खिलाफ भी विधिसम्मत कारवाही की जाएगी।उनके साथ चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी ,डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर, डाला वन रेंजर मनोज सोनकर व बड़ी संख्या में पुलिस व वन कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button