शक्तिनगर पुलिस ने खडिया बाजार से एक नवयुवक को 1.200 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर चालान किया
उमेश सागर संवादाता
सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर थाने के अंतर्गत बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब शक्ति नगर पुलिस ने खडिया बाजार दूर्गा मंदिर के पास से एक नवयुवक को मुखबिर द्वारा मिली सुचना पर घेराबंदी कर पकड लिया तलाशी मे उसके पास से 1.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। शक्तिनगर पुलिस मुखबिर की सुचना पर बुधवार दोपहर 3 बजे के करीब खडिया बाजार के दूर्गा मंदिर के पास से एक नवयुवक रामेश्वर साकेत उम्र 20 वर्ष पुत्र जगदीश भारती निवासी एमपीसीसी झोपड पट्टी जयंत थाना विंध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश के पास से तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। अभियुक्त पर स्थानीय थाने में मुकदमा संख्या 119/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त पर चालान की कार्वाई की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष यादव हेड कांस्टेबल हरिकेश बहादुर सिंह कांस्टेबल सौरभ यादव शामिल रहे।