*तापीय विद्युत मजदूर संघ के अध्यक्ष ने संविदाकर्मियों व सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
उमेश सागर
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश तापीय विद्युत मजदूर संघ, शाखा ओबरा के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सेठ के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ओबरा तापीय परियोजना,ओबरा में कार्यरत संविदाकर्मी/सफाई कर्मियों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी, सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन श्री राम लाल यादव, प्रशासन अधिकारी को जिलाधिकारी सोनभद्र के कार्यालय में दिया गया, जिसमें 51 संविदाकर्मी/ सफाईकर्मियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए ओबरा परियोजना प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए जाने का अनुरोध किया गया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के शाखा सचिव श्री सत्य प्रकाश सिंह, यशपाल सिंह,राम किशुन प्रजापति, दिनेश यादव, श्याम नारायण यादव,सित्रम कुमार, रमेश भारद्वाज, सौरभ सिंह, राजेश कुमार, पप्पू राम, अनिल कुमार, अशोक कुमार, जय नंदन, संजय, मणिलाल, संतु, विश्वनाथ, रामनरेश आदि लोग उपस्थित रहे।