सोनभद्र
*२३.९६ लाख खर्च के बाद भी सड़क का नवीनीकरण अधर में*
_सोनभद्र
:संतोषशर्मा(गोपाल)ब्लाक सदर ग्राम पंचायत दुरावल कला गौरीशंकर मार्ग तीन किलोमीटर सड़क का निविदा लोक निर्माण विभाग को
२३.९६ लाख रुपये लागत नवीनीकरण कार्य के लिए मिला था।डामरीत सड़क,नवीनीकरण करने का कार्य करना था।दुरावल कला गांव के ग्रामीणों ने बताया की गौरीशंकर सम्पर्क मार्ग से दुरावल कला गांव तक २६जून२०२१ को २३.९६लाख की लागत का बोर्ड लगाकर सड़क का नवीनीकरण कराया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क नवीनीकरण हुआ ही नही आज भी डामर की सड़क पर गड्ढे हो गए। इतना ही नहीं लोगों के घरों में बरसात का दूषित पानी घुस रहा है। जिससे लोगों का सफर करने में काफी परेशानी हो रही है। लोग गिर कर चुटहिल भी हो रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से करते हुए निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग की है।_