बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार की हो रही है किरकिरी।*
*केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर घर उज्जवला योजना के तहत बिजली पहुंचाने की जनहित योजना का बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार की हो रही है किरकिरी।*
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र। केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर घर बिजली पहुंचाने की जनहित कारी योजना को बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार की किरकिरी हो रही है।घरो में बिना करेन्ट पहुचे ही हजारो का रूपये का बिजली बिलग्रामीणो को थमा दिया।जिससे नाराज पतगड़ी के ग्रामीणो ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और मुर्दाबाद के नारे लगाये।ग्रामीण कलावती,रघुनन्दन,राम स्नेही,बुद्धू,सतवंती,मुखवंती,रामसुभग,पन्नालाल आदि ने बताया कि बगैर कनेक्शन के ही हजारों रूपयो का बिल बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के नाम काट दिया जा रहा है। कहीं-कहीं तो कनेक्शन की अर्जी के बिना ही मीटर लगा दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला परासपानी मनियर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पतगड़ी गांव में देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कनेक्शन के ही कार्यदायी संस्था द्वारा मीटर लगा दिया गया और हजारों का बिल पहुंच गया। विभागीय कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को मीडिया को आपबीती सुनाई और जिससे पता चला कि 2018 में नया विद्युतीकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधार लेकर मीटर व एक बल्व का पूरा समान दिया गया जबकि बिजली का पोल व तार तो गांव में दौड़ गया परन्तु बिजली करेंट नही दौड़ा छह मामला इस गांव के पतगड़ी टोला के अन्दर का जहां बिजली का पोल भी नही पहुंचा हैं उस क्षेत्र के ग्रामीणों का बिजली का बिल आने से ग्रामीणों के पशीने छूट गए।इसमें कलावती- 9500/-, रघुनंदन- 7413/-, रामशनेही- 1559/-, बुध्धु- 6012/-, सतवंती- 5855/-, मुखवन्ति- 5881/-, रामसुभग- 5990/-, पन्नालाल- 1560/-, पूनम- 10967/-, गुरुदयाल- 7735/-, सूरज लाल- 1604/-, बाल सिंह- 1557/-, लघपतिया- 5713/-, रामदयाल- 6299/-, शकुंतला- 6267/- राजबली- 6661/-, राजेन्द्र प्रसाद- 8285/-प्रत्येक माह में लगभग 30 यूनिट का बिल बनाया गया हैं बिना कनेक्शन किसी व्यक्ति का यूनिट – 1195, 1185, 750, 580, 570, 630, 660, 186, 1490, 174, 201, 176, 580, 700, 690, 800,तो किसी 1036 यूनिट है।राजबली पुत्र महिलाल निवासी पतगड़ी ने बताया कि हमारे यहां मीटर व विद्युत कनेक्शन 29 अगस्त 2021 को लगाया गया है उसके पहले ही बिल के ऊपर 800 यूनिट शो कर रहा हैं और भुगतान 6661/- का हैं । मीटर लगने के बाद आज तक केवल 24यूनिट ही उपभोक्ता यूज किया हैं।