सोनभद्र
शक्तिनगर के ज्वालामुखी कॉलोनी में अवैध कब्जाधारियों के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन
उमेश सागर
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकार क्षेत्र आवासीय परिसर ज्वालामुखी कॉलोनी में अवैध कब्जाधारियों से आवास मुक्त कराने के अभियान के क्रम में शुक्रवार को अवैध तरीके से काबिज आवासों के बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा बुधवार को सायं 4:00 बजे से ज्वालामुखी कॉलोनी में अवैध रूप से निवासरत आवासों के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। ज्वालामुखी कॉलोनी आवास संख्या 95, 90, 104, 107, 112, 119, 120, 168, 175, 189, 228, 230, 234, 246, 253, 205, 220, 39, 174 आदि आवासों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने की संभावना है।