*सपा ने देशभक्त वीर अब्दुल हमीद का मनाया शहादत दिवस।*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं मुस्लिम इदरीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालिक इदरीसी के आह्वान पर संस्कार भवन चोपन में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस को सद्भावना गोष्टी के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने की तथा संचालन राशिद आलम ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता घोरावल विधानसभा के सपा के आवेदक सत्यदेव पाण्डेय ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद किसान के बेटे थे तथा देश प्रेम की भावना उनके अंदर बचपन से कूट-कूट कर भरी थी इसलिए फौज में आने का काम किया। 1965 भारत पाकिस्तान की लड़ाई में अब्दुल हमीद ने दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए तथा पैटर्न टैंक को तोड़कर इतिहास बना दिया ऐसे देशभक्त वीर योद्धा को जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक याद किया जाएगा। नजमुद्दीन इदरीसी ने कहा कि फख्र की बात है कि भारत देश की माटी में वीर अब्दुल हमीद जैसे सच्चे सपूत ने जन्म लिया और 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। कुशल सिंह ने कहा कि अब्दुल हमीद ने भारत पाक की जंग में जिस वीरता का परिचय दिया था वह अविष्मरणीय है। गोष्ठी में मुख्य रूप से सपा नगर अध्यक्ष कुशल सिंह, महेंद्र निषाद, सुल्तान कुरेशी, रमेश सोनी, दीनानाथ सेठ ,नरेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।