सोनभद्र

चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी, 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

हाजी सलीम हूसैन
जनपद सोनभद्र

चौकी सुकृत

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी रॉबर्ट्सगंज के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से दिनांक 09.09.2021 को सायंकाल चौकी सुकृत पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अहरौरा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल 04 व्यक्ति आ रहे हैं जिनके पास गांजा है । सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मयफोर्स बैजू बाबा मन्दिर के पास पहुंचा गया कि थोड़ी देर बार 02 मोटरसाइकिल पर कुल 04 लोग आते दिखाई दिये । पुलिस वालों को देखने के बाद उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसपर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया । मौके से उनके कब्जे में मौजूद 02 अदद बोरियों में क्रमशः 20 किग्रा एवं 10 किग्रा गांजा ( कुल 30 किग्रा गांजा ) बरामद किया गया । पकड़े गये अभियुक्तगण से नाम – पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम-पता क्रमशः 01. आशुतोष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर 02. सुदर्शन पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली 03. रामभरोस यादव पुत्र जूठन यादव निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर एवं 04. सुग्रीव पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली बताया गया । बरामद गांजा को कब्जे मे लेते हुए अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्संगज पर मु0अ0सं0 487/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 488/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्तगण~
1. आशुतोष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर।
2. सुदर्शन पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबूरी, जनपद चन्दौली ।
3. रामभरोस यादव पुत्र जुठन यादव निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
4. सुग्रीव पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबूरी, जनपद चन्दौली ।

बरामदगी का विवरण~
01. दो अदद बोरियों से कुल 30 किग्रा गांजा
02. दो अदद मोटर साइकिल ( UP 67X 9055 एवं UP 64 AB 0034 )

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ~
01. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
03. मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश सिंह, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
04. मुख्य आरक्षी संदीप सिंह, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
05. मुख्य आरक्षी मो0 तौकीर खाँ, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
06. आरक्षी हसनैन अहमद, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
07. रिक्रूट आरक्षी अनुज गौड़, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button