खड़िया बाजार स्थित में सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंध समिति निर्वाचन संपन्न।
उमेश सागर संवादाता
डॉ0 वीर अभिमन्यु बने प्रबंधक व नंदलाल निर्वाचित हुए अध्यक्ष ।
शक्तिनगर। खड़िया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के प्रबंध समिति का निर्वाचन विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पुनीत लाल यादव की अध्यक्षता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित पर्यवेक्षक विवेकानंद मिश्रा (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, अनपरा) तथा निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें नंदलाल को अध्यक्ष, अशोक सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ वीर अभिमन्यु सिंह को प्रबंधक, सनि शरण सह प्रबंधक, अल्पना पुरवार कोषाध्यक्ष, पुनीत लाल यादव सदस्य, शत्रुघ्न पांडे सदस्य, दीप नारायण सदस्य, जयप्रकाश कुशवाहा सदस्य को दायित्व सौंपा गया।
सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय प्रबंध समिति कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक अधिकारी और पदेन अधिकारियों का परिचय कराया गया और उपस्थित सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह प्रांतीय प्रतिनिधि, दयाराम यादव प्रांतीय प्रतिनिधि, डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह अभिभावक सदस्य, राजीव कुमार प्रधानाचार्य पदेन सदस्य मौजूद रहे।