नाबालिग लड़की के आत्महत्या मामले मे पिता के थाने मे प्रार्थना पत्र देने पर एक लड़के के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ
उमेश सागर संवादाता
सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर थाने के अंतर्गत दिन 9 सितंबर को कुमारी संध्या यादव उम्र करीब 15 वर्ष पुत्री राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी कोहरौलिया ग्राम शक्तिनगर थाना जनपद सोनभद्र अपने घर में रात्रि के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए थी जिसके संबंध में मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. दशरथ यादव निवासी कोहरौलिया थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ने अपनी पुत्री संध्या को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने के संबंध में सोनू गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी कोहरौलिया ग्राम थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र के विरुद्ध दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रतिवादी के विरुद्ध धारा 305 भादवी अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आपको बता दे की बीते बुधवार की देर रात कोहरौलिया गांव में एक नाबालिग लडकी ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था । आज शुक्रवार को लडकी के पिता ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया है जिसे गंभीरता से लेते हुए शक्तिनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर तहकीकात शुरू कर दी है।