सोनभद्र

आए दिन बोदरा बाबा के पास ट्रेलरों के कारण लग रहा भीषण जाम।

 

उमेश सागर ऊर्जांचल ब्यूरो

शक्तिनगर। ऊर्जांचल में कोल परिवहन से आए दिन जाम की समस्या, सड़क पर उड़ती धूल और प्रतिदिन दुर्घटना की समस्या ऊर्जांचल वासियों के भाग्य का ऐसा लकीर हो गया है कि कोई भी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारी इसे बदलने में नाकाम साबित हो रहा है। कोल परिवहन से ऊर्जांचल में जाम की स्थिति ऐसी भयावह हो गई है कि कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग रहे हैं। खड़िया बाजार बोदरा बाबा समीप एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र से कोल परिवहन कर रहे ट्रेलरों के कारण मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम जनता का चलना दूभर हो गया है। आड़े तिरछे ट्रेलर, मुख्य मार्ग पर खड़े करने से पूरी सड़क बाधित हो जा रही है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो बाधित हो रहा है और आम जनता जाम के झाम में पिसने को मजबूर है। समाचार के माध्यम से खड़िया खदान क्षेत्र प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंगा और खड़िया खदान क्षेत्र के कोल परिवहन से जुड़े विभाग की स्थिति अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी हो गई। जो धृतराष्ट्र की तरह सब कुछ तबाह होते देख रही है।

ऊर्जांचल में कोल परिवहन में चल रही ट्रेलरो के कारण आए दिन आम जनमानस दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन बेकाबू अनियंत्रित ट्रेलरों पर लाख जतन के बावजूद नकेल कसने में प्रशासन से लेकर कोल प्रबंधन लगातार असफल हो रहा है या असफल होने का प्रयास दिखाया जा रहा है।

समय रहते यदि कोल परिवहन से होने वाली समस्याओं पर एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र प्रबंधन नकेल कसने की तैयारी नहीं करता है तो आम जनमानस कभी भी सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन कर सकते हैं, जिस की सुगबुगाहट समय-समय पर देखने को मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button