*ग्राम विकास अधिकारी के छुट्टी पर होने की वजह से 5 गाँव का कार्य बाधित-सावित्री देवी*
अशोक मद्धेशिया क्राइम
जासूस संवाददाता
सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चतरा के ग्राम पंचायत पडरी खुर्द,बबुरी, करमाव,अईलकर, विरधी के इन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर शिल्पा सिंह नियुक्त है जो बीते करीब 2 माह से प्रसव अवकाश के कारण छुट्टी पर है तब से यह 5 ग्राम पंचायत खाली पड़ी है तभी से इन ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन,आंगनवाड़ी भवन, विद्यालय, शौचालय,कंपोस्ट पिट का कार्य हो रहा है लेकिन मिस्त्री व मजदूर का भुगतान न होने से कार्य अधूरा पड़ा है व अन्य जनता का भी कार्य बाधित हो रहा है जिससे मिस्त्री मजदूर की मजदूरी समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुक रहा है।इस संबंध में प्रधानों द्वारा संबंधित अधिकारियों को पूर्व में पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन कुछ नही हुवा।इस प्रकरण की जानकारी प्रधानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को दिया उसके बाद उक्त प्रकरण में सावित्री देवी जनहित की समस्या को देखते हुये जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिख तत्काल इन 5 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी तत्काल दिने जाने की मांग की जिससे ग्राम पंचायत में विकास कार्य व ग्रामीणों का कोई कार्य न रुके।