ग्राम सचिवालयों के निर्माण में तय समय पर पूरा काम न होने पर व निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर जाँच उपायुक्त मनरेगा शेषधर को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी है।
गोपाल शर्मा,,
घोरावल, सोंनभद्र ग्राम सचिवालयों के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच शुरू कर दी।जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवालयों के निर्माण में तय समय पर पूरा काम न होने पर व निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर जाँच उपायुक्त मनरेगा शेषधर को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी है।गौरतलब है कि जिले में 629 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों में से 550 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनकर तैयार है। शेष में पंचायत भवन में तेजी से निर्माण चलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन हकीक़त में कई ग्राम पंचायतों में काम पूरा नही हुआ है। सदर ब्लॉक के अंतगर्त ग्राम दुरावल कला,जो कि न्याय पंचायत भी है,कई वर्षों से बदहाली का शिकार है।पंचायत भवन में जानवरों का आशियाना है खिड़की दरवाजा छत फर्स सब जर्जर है टेबल कुर्सी विजली की कोई बेवस्था है ही नही छत कभी भी गिर सकती है।ग्रामवासियो का कहना है कि इस पंचायत भवन में मरम्मत के नाम पर कितना धन निकाला गया है इसकी भी जांच होनी चाहिए