*धौरहवाँ नाले में एक 60 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी मची।*
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र ।चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के धौरहवाँ नाले में एक 60 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।वह महिला पाँच दिन पहले अपने घर से पाही पर जाने के लिए निकली थी।घटना के सम्बंध में परिजनो द्वारा बताया जा रहा है कि बिते बुधवार को सोमरिया (60) पत्नी राम प्रसाद निवासी वसुधा पाही पर जा रही थी।उस दिन बारिस बहुत हुआ था।लेकिन वह पाही पर नहीं पहुँच सकी।तब से उसकी खोजबीन उसका पुत्र राम किशुन द्वारा किया जा रहा था।जिसकी शव धौरहवाँ नाले में पड़ा मिला।जो शव सड़ागला होने के कारण उससे बदबू बहुत आ रही थी।चोपन थाने के एसआई राजनारायन यादव ने बताया कि नाले में बरसात के दिनो में पानी का बहाव बड़ा तेज रहता है।सोमरिया पानी भरा नाला पार कर रही थी।तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गई।जिसके कारण ही उसकी मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।