बिराजे रिद्धि-सिद्धि के दाता, धूमधाम से की जा रही पूजा।
उमेश सागर
21 वर्षों से बलिया नाला बस्ती में हो रही गणेश पूजा।
शक्तिनगर। बलियानाला मोहल्ले में भगवान शिव के पुत्र विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की भव्य पूजा अर्चना के साथ 11 दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है। गणेश पूजा का आयोजन स्थानीय निवासी शिव कुमार सविता द्वारा विगत 21 वर्षों से अनवरत की जा रही है। पंडित भागवक्त भक्त अभय कांत द्विवेदी व किशन पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा कराकर भगवान श्रीगणेश को लड्डू का भोग लगाया गया और पुष्पांजलि व आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया।
समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्न विनाशक सिद्धिविनायक गणेश चतुर्थी पर्व हर वर्ष सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियानाला मोहल्ले में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके आयोजन का बीड़ा स्थानीय रहवासी शिव कुमार सविता और उनका परिवार पूरी श्रद्धा के साथ सभी वर्गों के सहयोग से करता है। शिव कुमार की धर्म पत्नी रीता देवी ने बताया कि गणेश उत्सव प्रारंभ होने के साथ ही प्रतिदिन सुबह कीर्तन भजन के साथ, सायंकाल को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमे आस पास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित होते हैं और गणपति बप्पा के आरती पूजा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
कोरोना दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए ऋद्धि सिद्धि के दाता की भव्य पूजा आराधना समूचे मानव कल्याण की कामना के साथ बलियानाला मोहल्ले में आयोजित हो रही है।