*बिमारी से तंग ( 25 )वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।*
सरफूदीन संवाददाता सलखन
*चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के वरवाटोला की घटना* ।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के वरवा टोला में सोमवार को 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक विवाहितासोनी(25) सोनू उर्फ बीरबल निवासनी मनबसा थाना दुद्दी जनपद सोनभद्र,वह कुछ दिनो से अपने मैके पिता रामप्यारे के घर ग्राम पंचायत सलखन के बरवाटोला थाना चोपन में रह रही थी।
वह लम्बे समय से बिमार चल रही थी,उसी सिलसिले उसके ससुराल करमडाढ़ मनबसा दुध्दी से उसके ससुर रामप्रसाद गौड़ अपने पत्नी के साथ सोमवार को देखने आये हुए थे।इसी दौरान विवाहिता सोनी ने सुबह अचानक 8 बजे के लगभग एक कमरे में चली गई थी।परिजनों ने समझा कि सोनी आराम या सो रही होगी। लेकिन घंटो बीतने के पश्चात जब नहीं दिखाई दी तो लोगों ने आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुआ तो दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था जब खिड़की से देखा गया तो सफेद गमछे के सहारे घर के बड़ेल से लटक रही थी। दरवाजा तोड़ कर जब तक परिजन नीचे उतारते तब सोनी की सासें थम चुकी थी। जिसकी सुचना चोपन पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।