सोनभद्र
देर रात्रि को अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार घायल,
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गम्भीर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग ग्यारह बजे बाइक सवार दो लोग डाला से गुरमुरा के तरफ आ रहे थे कि चोरपनियाँ के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गए।
इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि बाइक सवार घायल अवस्था मे रोड पर पड़े थे किसी बस द्वारा सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल संजय पुत्र रामप्यारे गोड़, जितेंद्र पुत्र राजाराम निवासी छीकड़ाडाड़ को डायल 108 न0 एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जिसमें जितेंद्र की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही हैं।