सोनभद्र

**IERT मे टॉपर्स हुए युवा छात्रों का सम्मान,नगरवासियों में ख़ुशी की लहर।**

अनिल जायसवाल संवाददाता
डाला सोनभद्र। नगर के दो युवाओं के द्वारा क्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में उच्च रैंक प्राप्त करने पर नगर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक मिठाई बांट कर जश्न मनाया व टॉपर्स का सम्मान किया। नगर के दो युवाओं ने इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) प्रवेश परीक्षा एंट्रेंस में शिवम केसरी पुत्र राधा मोहन ओवरऑल (1st रैंक) व शुभम कनौजिया पुत्र मुन्ना लाल कनौजिया ओवरऑल (266रैंक) प्राप्त किया। डाला नगर के बच्चों के द्वारा (आईईआरटी) की प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस) में टॉप रैंक लाने पर नगरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नगर के युवाओं ने मिठाई बांट कर दोनों टॉपरों का उत्साहवर्धन व सम्मान किया। इस दौरान छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान “INSTITUTE OF ENGINEERING AND RURAL TECHNOLOGY(IERT)” डिप्लोमा डिग्री प्रदान करती है और यह भारत की ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी डिप्लोमा की डिग्री देने वाली इंजीनियरिंग संस्था है जहां पर सिर्फ 975 सीटें होने के कारण अधिक कॉम्पटीशन होता है और ऐसे में हमारे डाला नगर के दो युवाओं के द्वारा पहला रैंक व 266वा रैंक प्राप्त करना बहुत ही गौरव का विषय है। इस दौरान युवा समाजसेवी अंशु पटेल ने कहा कि नगर के युवाओं के द्वारा राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में इतना अच्छा प्रदर्शन करना व प्रथम रैंक प्राप्त करना डाला नगर व सोनभद्र जनपद ही भी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व का विषय है। इसी क्रम में राज्य स्तरीय वॉली बॉल खिलाड़ी प्रशांत पाल उर्फ़ पिंटू ने कहा कि हमारा सोनभद्र जनपद जिसे देश प्रदेश में पिछड़ा व नक्सलाइट क्षेत्र माना जाता है ऐसे में हमारे ही जनपद व नगर के दो युवाओं के द्वारा(आईईआरटी)की प्रवेश परीक्षा में प्रथम व 266 वाँ रैंक प्राप्त करना हमें सभी जनपद व नगर वासियों को गौरांवित करता है। ये दो युवा सोनभद्र के सभी अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। इस दौरान युवाओं ने टॉपरों के माता पिता सहित समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए मिठाई बंटवाई और खुशी जताई। इस दौरान डाला नगरवासी अवनीश पांडे, नियाज़ अहमद उर्फ़ चंदू,आदित्य तिवारी,मिराज अहमद,अमित मिश्रा,विजय,नीरज मोदनवाल,नीरज यादव,सुमित उर्फ़ पप्पू,बृजेश पटेल,शिवम् वर्मा,मनोज पांडे,रूपेश मालवीय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button