सोनभद्र
*बीती रात रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर कार में सवार तीन की हालत गम्भीर
अशोक मद्धेशिया क्राइम
जासूस संवाददाता
चोपन सोनभद्र वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सोमवार की रात्रि रोड़वेज बस और कार की टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन निवासी कार में सवार आर्यन सिंह (22) पुत्र ए०के सिंह शशि कुमार (28) पुत्र अज्ञात रिषभ तिवारी (22) पुत्रओमकार तिवारी किसी निजी कार्य से डाला से वापस अपने घर आ रहे थे कि रोड़वेज बस की रफ्तार डाला चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर टकरा गया।
वही पुलिस मौके पर पहुँच कर तीनों युवकों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गये ।
जहां डॉक्टरों ने गौरव के हालात गम्भीर बताकर जिलाअस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज के लिए रेफर कर दिया ।